जयपुर, जून 29 -- राजस्थान की राजनीति में बीते कुछेक दिनों से एक खबर आग की तरह फैल गई है कि बीजेपी आलाकमान भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री की पोस्ट से हटाना चाहता है। इस खबर को फैलाने वाले और कोई नहीं बल्कि सूबे के पूर्व सीएम अशोक गहलोत हैं। बीजेपी ने अपनी तरफ से मंशा साफ कर दी है कि वो ऐसा कुछ नहीं करने वाली है। अब राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अशोक गहलोत पर हमला बोला है। उन्होंने सचिन पायलट का नाम लेकर एक चुभने वाली बात कह दी है। सीएम भजनलाल को हटाने वाले सवाल पर राजस्थान भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत डरे हुए हैं कि कांग्रेस सचिन पायलट को ज्यादा महत्व दे रही है। राजनीति में सक्रिय रहने तथा नेतृत्व को खुश करने के लिए,वह कुछ भी कह देते हैं। हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है। अस्थिर सरकारें कांग्रेस की होती है...