नई दिल्ली, मई 16 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में युवक और महिला मंगल दलों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही दलों को आत्मनिर्भर बनाने और लोन की सुविधा देने के लिए नीति बनाने का भी ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने गुरूवार को मुख्य सेवक सदन में प्रदेश भर से आए युवक और महिला मंगल दलों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि महिला और युवक मंगल दलों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि चार हजार रूपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपए की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंगल दलों को डिजिटल मिशन के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा और राज्य स्तर पर एक पोर्टल बनाकर युवा और महिला मंगल दलों का नेटवर्क बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि मंगल दलों द्वारा सामाजिक सेवा, सांस्कृतिक संरक्षण और आपदा प्रबंधन ज...