पटना, जनवरी 6 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की यात्रा पर फिर निकलेंगे। इसी महीने वे अपनी यात्रा पर निकलेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय उनकी यात्रा को लेकर विस्तृत कार्यक्रम बनाने में जुट गया है। यात्रा की तिथि और विस्तृत कार्यक्रम की रुपरेखा बनायी जा रही है। शीघ्र ही इसकी घोषणा की जाएगी। विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री पहली बार राज्य की जनता से मिलने उनके पास जाएंगे। इस यात्रा के दौरान वे न केवल विकास कार्यों की जमीनी पड़ताल करेंगे बल्कि सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन का हाल भी जानेंगे। सीएम चुनाव में जीत दिलाने के लिए राज्य की जनता का आभार भी जताएंगे। मुख्यमंत्री की इस यात्रा का उद्देश्य यह जानना बताया जा रहा है कि बीते साल प्रगति यात्रा के दौरान किए गए वादे और लिए गए फैसले किस हद तक जमीन पर उतरे हैं। इसके साथ ही जिन योजनाओ...