नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने 13, 14 और 15 दिसंबर को देहरादून में होने वाले राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिवेशन के लिए मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया। इस दौरान उन्होंने अधिवेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसका ब्रोशर भी सौंपा।अधिवेशन का विषय और कार्यक्रम प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस अधिवेशन का मुख्य विषय है "विकसित भारत @ 2047 में जनसंपर्क की भूमिका"। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से 300 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। उत्तराखंड के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अधिवेशन में राज्य की विकास यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा होगी।मुख्यमंत्री के विचार मुख्यमंत्री ने देहर...