देहरादून, अक्टूबर 25 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चंपावत जिले के टनकपुर में 185.20 करोड़ रुपए की लागत से बन रही शारदा कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस मौके पर टनकपुर के शारदा घाट पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम धामी ने शारदा कॉरिडोर परियोजना को आस्था, सांस्कृतिक धरोहर और सतत विकास का केंद्र बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य बनबसा से माता रंकोची तक की घाटी को धर्म, प्रकृति और रोजगार के एक सुंदर संगम के रूप में विकसित करना है। लोगों के जीवन में आएगी समृद्धि आगे उन्होंने कहा, यह भूमि अब केवल आस्था का केंद्र नहीं रहेगी, बल्कि यहां के लोगों के जीवन में आर्थिक समृद्धि और अवसरों की एक नई लहर भी लाएगी। इस अवसर पर सीएम ने 20.50 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करन...