नई दिल्ली, मार्च 12 -- दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना जी की अध्यक्षता में बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक हुई। जिसमें DDMA ने बताया कि आपदा प्रबंधन के मामले में दिल्ली में बुनियादी ढांचे अपर्याप्त हैं और आपात की स्थितियों से निपटने के लिए राज्य में आपदा प्रतिक्रिया बल की कमी है। बैठक में भूकंप आशंकित इलाकों में आने वाली अनधिकृत कॉलोनियों में बेहद छोटे आकार के प्लॉट्स पर बनी चार से पांच मंजिला इमारतों की मजबूती पर भी सवाल उठाया गया। राजनिवास में आयोजित इस बैठक में एलजी के अलावा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल हुईं, जो DDMA की उपाध्यक्ष हैं। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आज माननीय उपराज्यपाल वीके सक्सेना जी की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में उपस्थित ...