जोधपुर, फरवरी 23 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने राज्य सरकार पर प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सीएम भजनलाल शर्म पर निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि सुशासन के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अनुभवी एवं अच्छे सलाहकार रखना चाहिए ताकि राज्य में लोगों की समस्याओं पर ध्यान दिया जा सके।गहलोत शनिवार को यहां जोधपुर में मीडिया से बातचीत में यह बात कही। अशोक गहलोत ने सुझाव देते हुए कहा कि भजनलाल शर्मा को आवश्यकता है अच्छे एडवाइजर की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अंदर बड़े पुराने लोग बैठे हैं , चुनाव जीत नहीं पाए होंगे मान लो,कभी सांसद रहे होंगे,विधायक रहे होंगे,मंत्री रहे होंगे,चुनाव जीतना अलग बात है। उनके अनुभव का लाभ क्यों नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं बार बार कह रहा हूं कि अनुभव का कोई व...