नई दिल्ली, जनवरी 14 -- दिल्ली के शालीमार बाग में एक दिल दहला देने वाली घटना ने फिर से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ता और स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की अध्यक्ष रचना यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना पिछले सप्ताह हुई। इस घटना पर आप नेताओं ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया है।क्या है मामला? शालीमार बाग के बीसी ब्लॉक में रचना यादव को उनके घर के पास ही हमलावरों ने सिर में गोली मार दी। हमलावरों ने पहले उनका नाम पूछा और जैसे ही उन्होंने हां में जवाब दिया, ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में हत्यारे साफ दिखाई दे रहे हैं, वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। शालीमार ब...