नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) ने संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) 2026 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in/clat-2026 पर जाकर देख सकते हैं। परीक्षा सात दिसंबर को हुई थी। परीक्षा भारत के 25 राज्यों के 156 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें लॉ प्रेप ट्यूटोरियल पटना के यशवर्धन ऑल इंडिया 26वां रैंक प्राप्त कर बिहार के साथ इस्ट जोन के भी टॉपर बने। उन्हें 107.75 अंक प्राप्त हुआ है। बिहार में दूसरे स्थान पर संस्थान के करण दत्त को प्राप्त हआ है। अन्य छात्र जिन्होंने अपनी जगह टॉप थ्री नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में बनायी है उनमें परिधि श्रेष्ठता, रुद्रवीर, तथागत, जिया, चैतन्य, शिवांगी, शिवाली, राज, शानवी, नित्या, सिद्धार्थ, दिया, आरव, देवेंद्र, साक्षी सिंह, हर्ष, शुभांग, शनभी कश्यप...