नई दिल्ली, जून 4 -- CLAT 2025 round 2 seat allotment list: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) की ओर से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT), 2025 की दूसरी प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने क्लैट 2025 काउंसलिंग में भाग लिया है वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अलॉटमेंट लिस्ट चेक कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों को दूसरे काउंसलिंग राउंड में सीट आवंटित की गई है, उन्हें 9 जून 2025 दोपहर 1 बजे तक 20 हजार रुपये की फीस जमा करके अपनी सीट कंफर्म करनी होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को 14 जून 2025 शाम 5 बजे तक इंस्टीट्यूट/यूनिवर्सिटी एडमिशन फीस जमा करनी होगी। जो अभ्यर्थी तय समयावधि के अंदर फीस जमा करके अपनी सीट कन्फर्म नहीं करेंगे तो उन्हें आवंटित सीट कैंसिल कर दी जाएगी और उन्हें एडमिशन प्रक्रिया से हटा दिया ज...