पटना, दिसम्बर 8 -- CLAT 2026 Exam Analysis: देश के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए रविवार को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2026 की ऑफलाइन परीक्षा हुई। पटना के छह केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा के लिए पूरे बिहार में सात केंद्र बनाये गये थे। पटना के साथ-साथ मुजफ्फरपुर में भी परीक्षा हुई। क्लैट में शामिल होने के लिए बिहार से 5434 छात्रों ने आवेदन किया था, इनमें से 5308 शामिल हुए। यूजी (एलएलबी) में 4909 जबकि पीजी (एलएलएम) में 399 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार परीक्षा में प्रश्न पूछने की तरीके में बदलाव किया गया। परीक्षार्थियों ने कहा कि पैसेज के कई प्रश्न डायरेक्ट पूछे गये थे, जिससे थोड़ी परेशानी हुई। कुल 120 मल्टीपल-चॉइस सवाल थे। इसमें पांच सेक्शन थे। इसके अलावा इंग्लिश लैंग्वेज, करेंट अफे...