जयपुर, दिसम्बर 19 -- राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की मेधावी छात्रा गीताली गुप्ता ने CLAT 2026 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। गीताली की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाईं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट कर गीताली को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में लिखा- "इस वीडियो ने भावुक कर दिया। श्रीगंगानगर की मेधावी छात्रा गीताली गुप्ता को CLAT 2026 में ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई। आपकी उपलब्धि ने राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। इस परीक्षा में सफल हुए राजस्थान के सभी विद्यार्थियों को भी मेरी शुभकामनाएँ। उज्ज्वल भविष...