पटना, अप्रैल 25 -- कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 को लेकर हाईकोर्ट के अहम फैसले के बाद रैंकिंग में बड़ा उलटफेर संभव है। दिल्ली हाई कोर्ट ने परीक्षा में पूछे गये पांच प्रश्नों को लेकर संशोधन और पुनर्मूल्यांकन का आदेश दिया है। इससे हजारों अभ्यर्थियों की रैंकिंग प्रभावित हो सकती है। पहले जो छात्र शीर्ष रैंक पर थे, वे नीचे खिसक सकते हैं और निचली रैंक वालों को ऊपरी पायदान मिल सकता है। कोर्ट के निर्देश के बाद काउंसिलिंग प्रक्रिया को भी संशोधित किया जाएगा। जो छात्र पहले से ही काउंसिलिंग फॉर्म भर चुके हैं, उन्हें अब संशोधित मेधा सूची के आधार पर दोबारा काउंसिलिंग में भाग लेना होगा। लॉ विश्वविद्यालय में प्रवेश भी अब नई चयन सूची के आधार पर होगा। गौरतलब है कि परीक्षा के बाद कई छात्रों ने कम-से-कम पांच प्रश्नों को या तो गलत या विवादास्पद बताया था।क...