आगरा, नवम्बर 23 -- देशभर के विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी हो गए हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन सात दिसंबर को किया जाएगा। एक शिफ्ट में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि देशभर के 24 विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) का आयोजन किया जाता है। देशभर के विभिन्न विधि संस्थान भी क्लैट के माध्यम से छात्रों को विधि पाठ्यक्रमों में प्रवेश देते हैं। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से क्लैट 2026 का आयोजन किया जाएगा। कंसोर्टियम ने प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। प्रवेश पत्र अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट विधि पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं। CLAT का आयोजन 7 दिसम्बर...