नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्स, अप्रैल 7 -- दिल्ली हाईकोर्ट सोमवार 7 अप्रैल को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2025) के परिणामों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। ग्रेजुएट (स्नातक) और पोस्टग्रेुएट (स्नातकोत्तर) स्तर (CLAT UG और CLAT PG) पर आयोजित होने वाली यह परीक्षा देश भर के छात्रों के लिए राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों और विभिन्न कोर्स में एडमिशन लेने को एंट्री का रास्ता खोलता है। यह परीक्षा दिसंबर में आयोजित की गई थी और उसी महीने इसका परिणाम घोषित किया गया था। विभिन्न हाईकोर्ट में परिणाम को लेकर कई याचिकाएं दायर की गईं, जिनमें दावा किया गया कि परीक्षा में कई प्रश्न गलत थे। फरवरी में, सुप्रीम कोर्ट ने परस्पर विरोधी निर्णयों से बचने और कार्यवाही को सुचारू बनाने के लिए क्लैट परिणाम को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को दिल्ली हाईकोर्...