नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- High Voltage Drama in SC: देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच के सामने आज (बुधवार, 3 दिसंबर को) तब हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ, जब किसी मामले की सुनवाई कर रही इस पीठ के सामने अचानक एक महिला वकील बिना किसी फाइलिंग के पहुंच गई और अपने करीबी दोस्त की कथित हत्या के मामले का उल्लेख करने लगी। उक्त महिला वकील ने दावा किया कि उसके करीबी दोस्त की हत्या दिल्ली के एक गेस्ट हाउस में हुई है। लेडी वकील ने CJI को बताया कि उसने तब फायर ब्रिगेड से अपने दोस्त की डेड बॉडी देखने को कहा था। महिला ने कोर्ट से कहा कि उसे भी अपनी हत्या का डर सता रहा है। उसने इस मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कराने की मांग की। इतना सुनते ही CJI सूर्यकांत ने कह दिया, "नेक्स्ट केस प्लीज।" यानी लेडी वकील ...