नई दिल्ली, जुलाई 14 -- देश के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हालिया तेलंगाना दौरे के कारण वो संक्रमण के शिकार हो गए थे। अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि एक- दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई को संक्रमण के चलते दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उनकी तबीयत अब बेहतर है। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि उन्हें किस तरह का संक्रमण हुआ है, लेकिन इलाज का असर हो रहा है और वह ठीक हो रहे हैं।हैदराबाद दौरे पर थे CJI सीजेआई गवई 12 जुलाई को हैदराबाद गए थे, जहां उन्होंने नालसर लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया था। वहां उन्होंने डॉ बीआर अंबेडकर और संविधान पर आधारि...