नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई संजीव खन्ना पर विवादित बयान देकर फंसे बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर संज्ञान लेते हुए इसे अगले हफ्ते के लिए लिस्ट कर दिया है। दुबे के खिलाफ वकीलों ने अवमानना का केस चलाने के लिए अटॉर्नी जनरल से सहमति मांगी हुई है। वकील ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में निशिकांत दुबे के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में सरकार कुछ नहीं कर रही है, जबकि अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर जनरल को लेटर भी लिखे गए हैं। इस पर जस्टिस बीआर गवई और एजी मशीह की बेंच ने मामले को अगले हफ्ते के लिए लिस्ट कर दिया। लाइव लॉ के अनुसार, वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, ''ऐसा कभी नहीं हुआ। सांसद ने कहा है कि भारत में गृह युद्ध के लिए सीजेआई खन्ना जिम्मेदार हैं। उसके बाद, सोशल मीडिया।'' ...