नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को हुई अभूतपूर्व घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने वकील राकेश किशोर को रिहा कर दिया है। इसी वकील ने मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई पर खुली अदालत में जूता फेंकने की कोशिश की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस घटना पर कोई आपराधिक कार्रवाई न करने का निर्णय लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत से छोड़ दिया।घटना कैसे हुई सोमवार सुबह CJI गवई की अध्यक्षता वाली पीठ वकीलों की तत्काल सूचीबद्धता से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। इसी दौरान अधिवक्ता राकेश किशोर अचानक अदालत के भीतर आगे बढ़ा, जूता उतारा और उसे मुख्य न्यायाधीश की ओर फेंकने की कोशिश की। साथ ही वह चिल्लाते हुए बोला, "सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।" सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल उसे काबू में किया और न्यायालय परिसर से बाहर ले गए। मुख्य न्यायाधीश...