पटना, अक्टूबर 7 -- सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की घटना की निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम भावुक हो गए। सदाकत आश्रम में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उनकी आंखों में आंसू छलक आए। उन्होंने कहा कि यह जूता भारत की संवैधानिक अस्मिता पर फेंका गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब के आदर्शों पर मारा गया है। देश के दलितों के आत्मसम्मान पर मारा गया है। आज एक दलित अपनी योग्यता और निष्ठा के बल पर देश की सर्वोच्च न्यायिक कुर्सी पर बैठा है, तब एक विशेष विचारधारा को यह स्वीकार नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-आरएसएस के लोगों ने हमेशा दलितों को अपमानित किया है। दलित मंत्री भी मंदिर जाते हैं तो उसे धोया जाता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने जो अधिकार दिलाया है, उसके चलते दलितों को कोई रोक...