प्रयागराज, नवम्बर 2 -- सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति बीआर गवई ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति का कॉलेजियम सिस्टम न्यायपालिका को सरकार और संसद के दखल से दूर रखकर उसे स्वतंत्र और मजबूत बनाता है। उन्होंने उन आरोपों का खंडन किया कि 'न्यायाधीश खुद अपनी नियुक्ति करते हैं', और कहा कि यह प्रक्रिया पारदर्शी है। इसमें राज्य सरकार, केंद्र सरकार, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कानूनी विभाग और खुफिया एजेंसियों की राय को भी शामिल किया जाता है। न्यायमूर्ति गवई ने भारत के संविधान की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि भारत में न्यायपालिका की स्वतंत्रता का आधार हमारा संविधान है। उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रेय देते हुए कहा कि आज भारत एक मजबूत और एकजुट राष्ट्र है, तो यह संविधान ...