नई दिल्ली, मई 23 -- सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस अभय एस ओका कल (शनिवार, 24 मई को) रिटायर हो रहे हैं। आज (शुक्रवार को) उनका अंतिम कार्यदिवस था। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया था। इस मौके पर बोलेते हुए जस्टिस ओका ने एक महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट में सुधार का आह्वान किया है। जस्टिस ओका ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था मुख्य न्यायाधीश पर केंद्रित है और इसमें बड़े बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 34 जज हैं और यह बदलाव दिखना चाहिए। जस्टिस ओका ने यह भी संकेत दिया कि यह बदलाव नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई के कार्यकाल में हो सकता है, जिन्होंने इसी महीने 14 मई को CJI के तौर पर अपना कार्यभार संभाला है। जस्टिस गवई...