नई दिल्ली, मार्च 4 -- SBI Share Price: गिरावट भरे मार्केट में भी भारत के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर आज उछल रहे हैं और सेंसेक्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं। मंगलवार, 4 मार्च को ब्रोकरेज फर्म सिटी ने एसबीआई को डबल अपग्रेड किया है। सिटी ने एसबीआई को पहले के 'सेल' रेटिंग से बढ़ाकर 'Buy'कर दिया है। साथ ही, ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर Rs.720 से Rs.830 कर दिया है। इस नए टारगेट का मतलब है कि मंगलवार के क्लोजिंग लेवल से शेयर में करीब 20% की बढ़त की संभावना है।क्या है सिटी की रिपोर्ट में सीएनबीसी टीवी 18 के मुताबिक सिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एसबीआई ने कई लागत कम करने वाले उपाय और यील्ड बढ़ाने के तरीके बताए हैं। साथ ही, बैंक मैनेजमेंट अगले कुछ सालों में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3% से ऊपर रखने ...