नई दिल्ली, मई 1 -- CISCE ICSE 10th Topper : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआईएसई) ने बुधवार को आईसीएसई (कक्षा 10) व आईएससी (कक्षा 12) के बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। देश भर में कक्षा 10वीं में 99.09 और 12वीं में 99.02 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं। आईसीएसई और आईएससी दोनों क्लास में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा। आईसीएसई में लड़कियां 99.37 प्रतिशत सफल हुईं और लड़के 98.84 प्रतिशत। आईएसई में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.45 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 98.64 फीसदी रहा। आईसीएसई 10वीं की परीक्षा में लोयला स्कूल, जमशेदपुर की संभवी जायसवाल सौ फीसदी अंक हासिल कर नेशनल टॉपर बनीं है। पूरे 100 फीसदी मार्क्स लाकर संभवी ने अपने स्कूल और शहर का मान बढ़ाया है। जमशेदपुर की बेटी शांभवी भविष्य में कंप्यूटर साइंस की प...