नई दिल्ली, मई 5 -- लंबे वक्त तक टीवी पर फैंस को एंटरटेन करने के बाद भारतीय टेलीविजन का पॉपुलर शो 'सीआईडी' ओटीटी पर भी आ चुका है। दर्शक अब यह शो नेटफ्लिक्स पर भी एन्जॉय कर सकते हैं। फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है कि एक शॉर्ट ब्रेक के बाद सबके चहेते एसीपी प्रद्युमन वापस आ गए हैं। सीरियल और इसके हर किरदार की अपनी फैन फॉलोइंग रही है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि अगर शो में अभिजीत और तारिका की शादी दिखाई जाती तो हल्के फुल्के थ्रिलर और जिज्ञासा पैदा करने वाला यह शो अलग ही ट्रैक पर जा सकता था।क्या CID में होगी इन दो किरदारों की शादी? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एसीपी प्रद्युमन काफी सख्त लहजे में अभिजीत से कह रहे हैं कि वह तारिका से शादी करे। मन ही मन बहुत खुश हो रहा अभिजीत शुरू में जब मना करता है तो प्रद्युमन कहते हैं कि यह मेरा ऑर्ड...