नई दिल्ली, मई 31 -- दरअसल, मेकर्स ने इस शो की जान कहे जाने वाले किरदार ACP प्रद्युमन को रिप्लेस कर एक्टर पार्थ समथान को ले आए थे। लेकिन शायद मेकर्स को ACP प्रद्युमन को शो से हटाना घाटे का सौदा लगा इसलिए अब उनकी वापसी हो गई है। शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें ACP प्रद्युमन, इंस्पेक्टर दया पर बंदूक ताने खड़े हैं।नए ट्विस्ट के साथ ACP प्रद्युमन की एंट्री शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि दया अपनी टीम को बताते हैं कि ACP प्रद्युमन सर जिंदा हैं। अगले सीन में दाया की गर्दन पर बंदूक ताने हुए ACP प्रद्युमन अटैक कर देते हैं। दया, बार-बार समझाते हैं कि वो अपने ही ऑफिस पर हमला कर रहे हैं। ये प्रोमो देखकर लग रहा है कि ACP प्रद्युमन या तो अपनी याददाश्त खो चुके हैं, या शो में उनके डबल रोल को लाया गया है। लेकिन CID में ACP प्रद्युमन की वापसी से उ...