नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- सीआईडी में गोरखपुर में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात 38 वर्षीय सरोज की जहर देकर हत्या की गई थी। फरवरी महीने में हुई घटना के बाद से पुलिस की जांच चल रही थी। विसरा जांच रिपोर्ट में जहर की पुष्टि के बाद शाहपुर पुलिस ने पिता हरीलाल की तहरीर पर सिपाही पति अष्टभुजा व सास-ससुर पर हत्या का केस दर्ज किया है। सरोज के पिता ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। सरोज के पिता हरीलाल यादव ने आरोप लगाया कि दामाद अष्टभुज का एक महिला कांस्टेबल से अवैध संबंध चल रहा था। अपना संबंध बनाए रखने और आर्थिक लाभ के लिए बेटी की हत्या की उसने साजिश रची थी। मौत के बाद बेटी के नाम पर इंश्योरेंस कंपनी से पैसे भी लिए गए। शाहपुर थाना प्रभारी नीरज राय ने बताया कि अष्टभुजा, उसके पिता रामप्यारे यादव और मां रीता यादव पर केस दर्ज किया गया है। एसपी सिटी...