नई दिल्ली, मई 21 -- orissaresults.nic.in , chseodisha.nic.in , CHSE Odisha 12th Result 2025 declared: ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (ओडिशा सीएचएसई) ने ओडिशा बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। ओडिशा सीएचएसई 12वीं साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी हुए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in , https://results.digilocker.gov.in और orissaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस वर्ष 82.77 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस वर्ष 3.93 लाख से अधिक छात्र प्लस टू परीक्षा में शामिल हुए थे। 12वीं बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 27 मार्च तक आयोजित हुई थी। पिछले साल ओडिशा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 26 मई को जारी किया गया था। आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 80.95 फीसदी, साइंस स्ट्रीम में 86.93 फीसदी ...