नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- Christmas school holidays 2025: दिसंबर का महीना आधा बीत चुका है और कड़ाके की ठंड के साथ ही छात्र अपनी सर्दियों की छुट्टियों और क्रिसमस के ब्रेक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साल 2025 के अंत और नए साल 2026 के स्वागत के लिए भारत के विभिन्न राज्यों ने स्कूलों में छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है। जहां उत्तर भारत के राज्यों में भीषण ठंड और कोहरे के कारण लंबी छुट्टियां घोषित की गई हैं, वहीं कुछ राज्यों में केवल क्रिसमस के अवसर पर सीमित अवकाश रहेगा। उत्तर भारत में शीतकालीन अवकाश का हाल कड़ाके की ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए उत्तर भारतीय राज्यों ने सबसे लंबी छुट्टियों की घोषणा की है- दिल्ली: देश की राजधानी में शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक रहेगा। हालांकि, प्रदूषण और ठंड के स्तर को देखते हुए ...