नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- Eggless Dry Fruit Cake Recipe In Cooker : क्रिसमस 2025 का त्यौहार बिना केक की मिठास के अधूरा बना रहता है। लाइट्स से जगमगाते इस त्योहार पर ड्राई फ्रूट केक की खुशबू हर किसी के मुंह में पानी भर देती है। लेकिन केक बनाने के लिए अगर आपके पास ओवन नहीं है या आप अंडे वाला केक नहीं खाना चाहते हैं, तो दोनों ही वजहों में परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम बिल्कुल ट्रेडिशनल स्वाद वाला 'क्रिसमस ड्राई फ्रूट केक' प्रेशर कुकर में बनाना सीखेंगे। यह केक न केवल बनाने में आसान है, बल्कि उतना ही सॉफ्ट और स्पंजी बनता है जितना कि किसी नामी बेकरी में बनता होगा। तो चलिए, बिना देर किए क्रिसमस का उत्साह और खुशी बढ़ाने के लिए बिना ओवन कुकर में बनाकर तैयार करें यह टेस्टी एगलेस ड्राई फ्रूट केक रेसिपी। यह भी पढ़ें- नो ओवन, नो टेंशन : क्रिसमस की...