नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Choti Diwali Latest Wishes 2025: दिवाली के त्योहार की रौनक पूरे देश में देखने लायक होती है। हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। इसे रूप चौदस, रूप चतुर्दशी या नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है। यह दिवाली के पंच दिवसीय पर्व का दूसरा दिन होता है। इस साल छोटी दिवाली 19 अक्टूबर 2025, रविवार को है। छोटी दिवाली के दिन लोग दीयों को जलाकर खुशियां बांटते हैं और अपनों को खास संदेशों के जरिए इस खास दिन की शुभकामनाएं देते हैं। आप भी इन बेहतरीन मैसेज से भेज सकते हैं छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। 1. गणेश-लक्ष्मी जी की पूजा करके जलाएं दीपक और मनाएं खुशियां लेकर फुलझड़ी और अनार मनाएं खुशियों का त्योहारहैप्पी छोटी दिवाली 2025 यह भी पढ़ें- इन टॉप 10 मैसेज व शायरी से भेजें अपनों क...