नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Choti Diwali 202 Upay to please Maa Lakshmi: छोटी दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस साल छोटी दिवाली 19 अक्टूबर, रविवार को है। छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है। छोटी दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान है। छोटी दिवाली का दिन धन देवी मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस दिन कुछ उपायों को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर पर उनका स्थाई वास होता है। जानें छोटी दिवाली पर किन उपायों से प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी। 1. छोटी दिवाली पर धन रखने के स्थान या तिजोरी की साफ-सफाई जरूर करनी चाहिए। इसके साथ ही पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करके शुद्ध करना चाहिए। कहा जाता है कि मां लक्ष्मी का वास केवल शुद्ध व स...