लखनऊ, अक्टूबर 19 -- आज है नरक चतुर्थी, इसे रूप चौदस, यम दीपदान, छोटी दिवाली आदि भी कहा जाता है। दीपावली से एक दिन पहले कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाती है। इस दिन स्नान, दीपदान और पूजा करने से मनुष्य को नरक के कष्टों से मुक्ति मिलती है। कहीं-कहीं इसे रूप चौदस कहा जाता है। कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी अर्थात नरक चतुर्दशी को रामभक्त हनुमान जी का जन्म मेष लगन, स्वाति नक्षत्र में मंगलवार को मध्यान में हुआ था, जिसे श्री हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि इस साल हनुमान जयंती रविवार को है। दिन में हनुमान जी के मंदिर में गुड़ चने का प्रसाद और दीपक जलाएं। हनुमान जी शिव के अवतार हैं। ज्योतिषाचार्य पं. आनंद दुबे ने बताया कि हनुमान भक्त इस दिन व्रत रख कर राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी का पूजन कर भजन-कीर्त...