नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- Children's Day 2025 Speech Idea: हर साल पूरे देश में 14 नवंबर को बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री, पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। उन्हें बच्चों से बेहद प्यार था, यही वजह थी कि बच्चे उन्हें प्यार से 'चाचा नेहरू' कहकर पुकारते थे। नेहरू जी का मानना था कि बच्चे ही किसी भी राष्ट्र का असली भविष्य होते हैं और आने वाले कल में भारत कैसा होगा, यह आज के बच्चों पर निर्भर करता है। वे हमेशा कहते थे कि अगर हमें देश का स्वर्णिम विकास करना है, तो हमें बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और खुशहाली पर सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा। बाल दिवस के मौके पर देशभर के स्कूलों में एक खास रौनक देखने को मिलती है। बच्चों को यह दिन समर्पित करने के लिए स्कूल विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजि...