नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- Chhath Puja Kharna Wishes in Hindi: छठ महापर्व का पहला दिन नहाय खाय से शुरू होता है। इस पर्व में सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है और साथ ही छठी मैया की पूजा होती है। चार दिवसीय इस व्रत का हर एक दिन बहुत ही खूबसूरत होता है। बात की जाए दूसरे दिन की तो इसे खरना कहा जाता है। छठ महापर्व का ये सबसे खास दिन होता है। इसका मतलब होता है शुद्धीकरण। इस दिन से ही 36 घंटे के व्रत रखा जाता है। इस खास दिन पर गुड़ की खीर और रोटी प्रसाद के रूप में बनाई जाती है। इस खास मौके पर लोग अपनों को बधाई संदेश जरूर भेजते हैं। खरना से जुड़े कुछ ऐसे ही संदेश को नीचे पढ़ें... 1. खरना का पावन दिन लाया खुशियों की बहार, छठी मैया इस बार करें आपकी मनोकामना स्वीकार।छठ मैया की जय। 2. खरना के प्रसाद से जीवन हो जाए सफल, छठी मैया के आशीर्वाद से सुंदर बने आ...