नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- chhath puja 2025 sunset timing: छठ पूजा के तीसरे दिन लाखों व्रती डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर पहुंच रहे हैं। यही वह समय है जब पोखरों, नदी घाटों और तालाबों के किनारे छठी मैया की जयकारें गूंजती हैं। बिहार में आज सूर्यास्त का समय कुछ प्रमुख शहरों में इस प्रकार रहेगा- पटना का सूर्यास्त 5:11 बजे, गया में सूर्यास्त 5:13 बजे, मुजफ्फरपुर में 5:10 बजे, भागलपुर में 5:04 बजे, दरभंगा में 5:08 बजे, पुर्णिया में 5:02 बजे, बेगूसराय में 5:08 बजे, सिवान में 5:14 बजे और छपरा में 5:13 बजे निर्धारित किया गया है। इन शहरों में सूर्यास्त का यह विशेष समय छठ व्रतियों के संध्या अर्घ्य के लिए खास मायने रखता है। छठ पर्व की मान्यता है कि डूबते सूर्य को अर्घ्य देने से जीवन की तमाम मुश्किलें आसान होती हैं और परिवार में सुख-समृ...