मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 27 -- चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार की शाम व्रतियों ने खरना पूजन किया। इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया। वहीं सोमवार की शाम अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। इसके लिए रविवार को भी दिनभर पूजन और डाली के लिए सामग्रियों की खरीदारी होती रही। बाजार में खासा उत्साह रहा। रविवार की शाम मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी के जलावन से गुड़-दूध और साठी चावल की खीर तैयार की गई। व्रतियों ने गेहूं की रोटी, खीर और केले को केले के पत्ते पर सजाकर छठी मैया के नाम से भोग लगाया। दिन भर उपवास के बाद व्रतियों ने वही प्रसाद ग्रहण किया। उसके बाद घर के सदस्यों एवं और इष्टमित्रों में प्रसाद बांटा गया।सुबह के अर्घ्य के बाद खोइंछा देने की परंपरा महिला व्रती सुबह अर्घ्य के बाद वहां मौजूद बड़ों ...