मुख्य संवाददाता, अक्टूबर 25 -- बिहार की राजधानी पटना में के 13 घाटों पर इस बार छठ व्रती अर्घ्य नहीं दे पाएंगे। गंगा नदी के किनारे स्थित इन घाटों पर जलस्तर की स्थिति, कटाव और अन्य कारणों को देखते हुए सतर्कतावश इन पर छठ व्रतियों के अर्घ्य देने पर रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन ने शहर के 6 छठ घाटों को खतरनाक बताया है, जबकि 7 अन्य घाटों को अनुपयुक्त की श्रेणी में डाला है। इन सभी छठ घाटों को लाल कपड़े से घेर दिया गया है। पटना जिला प्रशासन ने जिन छठ घाटों को खतरनाक श्रेणी में डाला है, उनमें कंटाही घाट, राजापुर पुल घाट, पहलवान घाट, बांस घाट, बुद्धा घाट और नया पंचमुखी चौराहा घाट शामिल हैं। इसके अलावा टीएन बनर्जी घाट, मिश्री घाट, जजेज घाट, अदालत घाट, बुंदेल टोली घाट, अदरख घाट और गुलबी घाट को भी अनुपयुक्त घाट की श्रेणी में डाला गया है। व्रतियों से ...