नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- Chhath Puja Geet Lyrics: छठ पर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर को नहाय -खाय के साथ शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही व्रती महिलाएं पूरे 36 घंटे के निर्जला व्रत का संकल्प करेंगी और व्रत रहेंगी। नदी के किनारे घाटों पर लोग छठ मईया की भक्ति में डूबे मईया की पूजा करते हैं। ये व्रत महिलाएं सुख-समृद्धि के साथ संतान की लंबी उम्र की कामना के लिए इस व्रत को करती हैं। छठी मईया की भक्ति में डूबी महिलाएं पूजा के साथ ही भजन गुनगुनाती है। तो नोट कर लें इन 4 सुंदर भजनों के लिरिक्स।छठी मईया के सुंदर भजन1) छठी माई के घटिया पे छठी माई के घटिया पे, आजन बाजन, बाजा बजवाईब हो । छठी माई के घटिया पे, आजन बाजन, बाजा बजवाईब हो । गोदीया में होईहे बलकवा, अरघ देवे आईब हो । गोदीया में होईहे बलकवा, अरघ देवे आईब हो । एक ही ललन बिना, छछनेला मनवा, सुन सान लागे हमर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.