नई दिल्ली, फरवरी 14 -- विकी कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा वैलेंटाइन्स डे पर यानी शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म के पोस्टर जबसे रिलीज हुए हैं तबसे फिल्म को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फिल्म रिलीज हो गई है वो भी वैलेंटाइन्स डे पर तो चलिए बताते हैं आपको फिल्म का रिव्यू।क्या है स्टोरी लक्ष्मण उत्तेकर द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म मराठा सम्राज्य के दूसरे छत्रापती, संभाजी महाराज पर आधारित है जिसे विकी कौशल ने निभाया है। संभाजी के लिए मुश्किल खड़ी हुई पड़ी है क्योंकि मुगल सम्राट औरंगजेब (अक्षय खन्ना) अपने क्षेत्र का विस्तार कर रहा है। औरंगजेब संकल्प लेता है कि वह संभाजी को हराकर उसका मुकुट पहनेगा।रिव्यू लक्ष्मण की यह फिल्म नॉवल छावा पर आधारित है जिसे शिवाजी सावंत ने लिखा है। फिल्म में वॉर सीन है तो जो भी इस सीन के लिए जरूरी थ...