नई दिल्ली, फरवरी 23 -- लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'छावा' है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। मूवी में विकी कौशल ने दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। यही नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस फिल्म की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। 'छावा' ने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। 'छावा' ने रिलीज के बाद हर दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में झंडे गाड़े हैं। 'छावा' साल 2025 की पहली फिल्म है, जिसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। 'छावा' को रिलीज हुए आज 9 दिन हो गए हैं। ऐसे में अब 'छावा' के शनिवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।शनिवार को 'छावा' ने लगाई दहाड़ विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' ...