नई दिल्ली, फरवरी 19 -- Chhaava Box Office Collection Day 5: विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर आए दिन नए रिकॉर्ड बनाती चली जा रही है। शुक्रवार (14 फरवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 31 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया था और इसके बाद से इसकी रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को फिल्म की कमाई में 19.35% की ग्रोथ देखने को मिली (37 करोड़ कमाए) और रविवार को (48.50 करोड़ की कमाई) इस फिल्म की कमाई में 31.08% का इजाफा हुआ।छावा का डे 5, और अभी तक का कलेक्शन हर फिल्म के लिए मंडे टेस्ट थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन विकी कौशल की फिल्म इसे भी बड़ी आसानी से पास कर गई। फिल्म ने बीते रविवार को 24 करोड़ रुपये कमाए और मंगलवार को भी इसकी कमाई लगभग समानांतर रही। फिल्म का मंगलवार का भारतीय बॉक्स ऑफ...