नई दिल्ली, फरवरी 17 -- विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' के चौथे दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म की कमाई में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, फिल्म ने फिर भी अच्छे नंबरों के साथ मंडे टेस्ट पास कर लिया है। इतना ही नहीं, 'छावा' ने 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' समेत पांच फिल्मों को पीछे भी छोड़ दिया है।'छावा' का अभी तक का कलेक्शन 'छावा' ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और फिल्म ने 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म के कारोबार में बढ़त देखने को मिली और फिल्म ने 48.5 करोड़ रुपये का धंधा किया। वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई और फिल्म ने 18.44 करोड़ रुपये कमाए।'छावा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 ...