नई दिल्ली, मार्च 7 -- लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'छावा' की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी है। संभाजी को लोग छावा कहते थे और छावा का मतलब होता है शेर का बच्चा। संभाजी ने अपने नाम के मतलब को पूरी तरह से सही साबित किया। इस फिल्म में संभाजी का किरदार विकी कौशल ने निभाया है। मूवी में उनकी एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया है। 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। आज फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन हो गए हैं। इसी बीच अब फिल्म के शुक्रवार के दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुकी है। तो चलिए देखते हैं फिल्म ने 22वें दिन कितना कलेक्शन कर लिया है।क्या वीकेंड में 'छावा' रचेगी इतिहास? 'छावा' में विकी कौशल के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आ रही हैं। ये फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है। 'छावा' ...