नई दिल्ली, फरवरी 14 -- विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की 'छावा' साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इस फिल्म ने पहले ही दिन अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' और शाहिद कपूर की 'देवा' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये फिल्म विकी कौशल के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इतना ही नहीं, इस फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यूज मिले हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ रुपये की कमाई की है।'छावा' ने पहले दिन कितना कमाया? अभी फिल्म का शुरुआती कलेक्शन ही सामने आया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'छावा' ने पहले दिन रात 8 बजे तक 25.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं 'स्काई फोर्स' और 'देवा' की बात करें तो पहले दिन अक्षय कुमार की फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये और शाहिद कपूर की फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।विक...