नई दिल्ली, फरवरी 22 -- लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'छावा' का तूफान है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस फिल्म में विकी कौशल की दमदार अदाकारी ने हर किसी का दिल जीत लिया है। 'छावा' ने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। 'छावा' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं। 'छावा' साल 2025 की पहली फिल्म है, जिसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। 'छावा' को रिलीज हुए आज 8 दिन हो गए हैं। ये फिल्म हर दिन अपना खाता भर रही है। ऐसे में अब 'छावा' के शुक्रवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।पहले हफ्ते में कर डाली इतनी कमाई विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर हर दिन अपना जलवा दिखा रही है। फिल्म के...