नई दिल्ली, मार्च 15 -- निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'छावा' ने साबित कर दिया कि वो इतिहास रच कर ही मानेगी। ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विकी कौशल और रश्मिका मंदाना ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों को रोने पर मजबूर कर दिया है। फिल्म को रिलीज हुए आज पूरे 30 दिन हो गए हैं। फिल्म ने कमाई के मामले में कई शानदार फिल्मों को धूल चटा दिया है। इसी बीच अब फिल्म के शनिवार के दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके है, जो बेहद शानदार हैं। बता दें कि 'छावा' अब टॉप 2 में आने से बस कुछ ही कदम दूर है।विनीत की एक्टिंग ने फूंकी जान 'छावा' की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी है। मूवी में विकी ने संभाजी का रोल प्ले किया है। फिल्म में विकी कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा मुगल सम्राट औरंगजेब बने अक्...