नई दिल्ली, फरवरी 15 -- Chhaava Box Office Collection: विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' रिलीज के बाद पहले ही दिन कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है। फिल्म ने उम्मीद से बेहतर शुरुआत करते हुए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 30 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया, और इसी के साथ यह रिलीज वाले दिन विकी कौशल की अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विकी कौशल की फिल्म बैड न्यूज (8 करोड़ 62 लाख) और उरी (8 करोड़ 20 लाख) के नाम था। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर कौन से रिकॉर्ड तोड़े हैं।साल की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनर लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'छावा' इस साल की सबसे बड़ी ओपनर भी बनी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अक्षय कुमार की फिल्म स्काय फोर्स के नाम था, जिसने ओपनिंग वाले दिन 15 ...