नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Chhaava Day 4 Collection: विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। रिलीज के बाद से ही फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर जाता गया है। सोमवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर आई, लेकिन बावजूद इसके यह मंडे टेस्ट में पास रही है। रविवार को छावा ने 48 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस किया था और सोमवार को यह आंकड़ा 24 करोड़ रुपये रहा। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 140 करोड़ रुपये हो चुका है, लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म क्या कमाल कर रही है? चलिए जानते हैं।छावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म छावा ने तीसरे दिन अन्य देशों से 6 करोड़ 60 लाख रुपये का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म का इतवार तक कुल ओवरसीज कलेक्शन 25 करोड़ रुपये हो...