नई दिल्ली, फरवरी 11 -- Chhaava Day 1 Advance Booking: विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बन रही यह पीरियड ड्रामा फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म को लेकर काफी अच्छा बज बना हुआ है और विकी कौशल भी इसके प्रमोशन में पूरी जान झोंक रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत कैसी रहेगी और यह ओपनिंग डे पर क्या कमाल करने वाली है। तो चलिए जानते हैं फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े और फर्स्ट डे कलेक्शन के बारे में विशेषज्ञों की राय।छावा फर्स्ट डे एडवांस बुकिंग कलेक्शन सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी शानदार रहने वाला है। फिल्म को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में कुल 4 वर्जन्स ...